10 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 10 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और शुभ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
10 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. आपके घर परिवार में खुशियां बढ़ेंगी. आपके किसी नए घर के खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. वरिष्ठ सदस्य आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं. आपकी कोई कहीं बाहर जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको किसी से मन की बात शेयर नहीं करनी है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयो भरा रहने वाला है. गृहस्थ जीवन में समस्याएं बढ़ेगी. जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. किसी काम में आ रही कुछ मुश्किलें दूर होंगी. आपका बिजनेस पहले से अधिक ग्रो करेगा. आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके भागदौड़ भरा रहने वाला है. आप अपने घर के रेनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. आपके पिताजी यदि आपको काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आपको उस पर अमल करना बेहतर रहेगा. आप किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर परेशान रहेंगे.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. बिजनेस में आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. सेहत में यदि कुछ उतार-चढ़ाव चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. बाहर जाकर पढ़ाई करने की सोच रहें लोगों को कोई मौका हाथ लग सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की मदद से कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय थोड़ा सोच समझ कर लेना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए धन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. कला क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं. आपके बॉस आप पर पूरा भरोसा करेंगे. परिवार में किस सदस्य के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा. शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें. माताजी को कोई पेट संबंधित समस्या परेशान करेगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोग अपने कामों में सूझबूझ दिखाएंगे. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. पारिवारिक रिश्तो में आपसी प्रेम बना रहेगा. आपके आसपास में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको कोई भी कार्य बहुत ही सोच समझकर करना होगा. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले. राजनीति में आपके कुछ नये विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचानने की आवश्यकता है. अपने कामों को लेकर आपको दिल से ज्यादा दिमाग की सुनना बेहतर रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगो को प्रमोशन मिलने से खुशी होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपके बढ़ते खर्च आपका सिर दर्द बढ़ाएंगे. आप किसी नये मकान की खरीदारी के लिए यदि कोई लोन आदि लेने के लिए अभी रूके रहें. किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं. किसी की पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. नौकरी में बदलाव करने के लिए सोच रहे लोग किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं. आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी. काम करने में आपका खूब मन लगेगा. धन को लेकर आपकी कोई समस्या दूर हो जाएंगी. आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. बिजनेस में भी उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा. किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, वरना वह आपको धोखा दे सकता है. पहले का लिया हुआ कर्जा आप काफी हद तक उतार सकते हैं. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़े:- Mahakumbh: महाकुंभ में गंगा स्नान करने से पहले जान लें ये नियम, वरना नहीं मिलेगा पुण्य फल
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)