Ayodhya Ramlila: श्रीराम प्रेक्षागृह में फिल्मी कलाकार श्रीराम की गाथा को अपनी अदाकारी से जीवंत करने में जुटे हैं. फिल्मी रामलीला देश-विदेश के रामभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. वहीं, इस साल अयोध्या की रामलीला का दूरदर्शन के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है, इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है, जिसकी गवाही खुद इसके आकड़े दे रहे है.
दरअसल, तीन दिनों में ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 41 करोड़ दर्शकों ने रामलीला देख कर पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि दुनिया के 40 देशों में 26 भाषाओं में इसका प्रसारण हो रहा है. वहीं, इस रामलीला की शुरुआत साल 2020 में फिल्मी कलाकारों द्वारा की गई थी.
50 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद
बता दें कि देश-विदेश में करीब पांच हजार यू-ट्यूब चैनल व 70 सेटेलाइट चैनलों पर रामलीला का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से रात दस बजे तक किया जा रहा है. इस वर्ष तीन दिनों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गए है. वहीं, उम्मीद है कि इस बार यह आकंड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. वहीं, दूरदर्शन पर अब तक 22 करोड़, यू ट्यूब पर 17 करोड़ व अन्य प्लेटफार्म पर दो करोड़ लोगों ने रामलीला देखी है.
26 भाषाओं में किया जा रहा लाइव प्रसारण
रामलीला के निदेशक शुभम मलिक ने बताया कि रामलीला का 40 देशों में 26 भाषाओं में लाइव प्रसारण किया जा रहा है, इन देशों में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, त्रिनिडाड, श्रीलंका, मलेशिया, फिजी, रूस, दक्षिण कोरिया समेत विश्व के अन्य कई देश शामिल है. वहीं, बात करें भाषा की, तो हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल, बंगाली, पंजाबी, गुजराती आदि भाषाओं में रामकथा का प्रसारण किया जा रहा है.
ये फिल्मी कलाकार निभा रहे किरदार
रामलीला में अभिनेता बिंदु दारा सिंह, मनीष पाल, अवतार गिल, रजा मुराद, राकेश बेदी, वेद सागर, अनिमेष मिढा़, विनय सिंह समेत अन्य विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएं. जबकि प्रख्यात अभिनेत्री भाग्य श्री, शीबा, ऋतु शिवपुरी, अमिता नागिया, मैडोना, पायल गोगा कपूर, सांसद मनोज तिवारी व सांसद रवि किशन भी रामलीला का मंचन करेंगे. वहीं पद्मश्री मालिनी अवस्थी शबरी की भूमिका में आकर्षण बढ़ाएंगी.
इसे भी पढें:- Human Dreams: अब सपने को भी कर सकेंगे रिकॉर्ड, वैज्ञानिकों ने किया ये कमाल