UP: प्रदेश में छोटे उद्योगियों के लिए खुशखबरी, अब खत्म होगा पूंजी संकट, युवाओं को मिलेगा भरपूर लोन

Bank loan: प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल, राज्‍य के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए अब भरपूर लोन मिलेगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लोन देने के लिए हर बैंक शाखा का लक्ष्य तय होगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऋण जमानुपात (सीडी रेशियो) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिया है. सीएम योगी ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीडी रेशियो 67 से 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया.

लोन के लिए आवेदन करने वालों की होगी स्क्रीनिंग

ऐसे में सीडी रेशियो बढ़ने से बैंक अधिक से अधिक लोन देंगे. जिससे पूंजी संकट होने से इसका सबसे ज्यादा लाभ छोटी इकाइयों और नए उद्यमियों को मिलेगा. वहीं, लोन के लिए आवेदन करने वालों की स्क्रीनिंग होगी. जिस व्यावसायिक क्षेत्र में युवा ने प्रशिक्षण लिया होगा, उस क्षेत्र के लिए लोन प्राथमिकता पर दिया जाएगा. साथ ही युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग व तकनीक से भी जोड़ा जाएगा.

युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़ेंगी महिलाएं

इस दौरान सीएम योगी ने आगे कहा कि युवाओं के पास विजन और इनोवेशन के साथ आगे बढ़ने का सामर्थ्य है. बैंकों के सहयोग से राज्य सरकार युवाओं को पूंजी उपलब्ध करा रही है. जिससे यूपी के युवा नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को और आगे बढ़ा सकें. इसके अलावा, उन्होंने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण देने में तेजी के निर्देश दिए, जिसके लिए सभी मंडलों में लोन कैंप लगाए जाएंगे. वहीं, इस योजना में महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को भी जोड़ा जाएगा.

Aaj Ka Rashifal: वीकेंड पर कैसा रहने वाला है सभी राशिवालों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *