Ganga Expressway : गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव पीरू के पास बनाई गई हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों को रात में उतारने के दौरान शाम सात से रात 10 बजे तक जलालाबाद-कटरा हाईवे बंद रहेगा। इस दौरान अलग मार्गों से वाहन के आने-जाने की व्यवस्था का गई है। सुरक्षा में पुलिस के साथ-साथ एटीएस कमांडो भी तैनात रहेंगे। हवाई पट्टी के पांच किमी दूर क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एयर शो को देखने के लिए केवल पास रहने वाले व्यक्ति को ही प्रवेश का मौका मिलेगा।
वायुसेना हवाई पट्टी पर तकनीकी कार्यों को पूरा करने में लगी रही। इस हवाई पट्टी पर दो व तीन मई को आधुनिक सुविधाओं से लैस विभिन्न तरह के लड़ाकू विमानों की चरणबद्ध तरीके से लैंडिंग कराई जानी है। इस मामले को लेकर पिछले 15 दिनों से प्रशासनिक व वायु सेना के अधिकारियों की देखरेख चल रहीं हैं। मुख्यमंत्री 27 अप्रैल को स्वयं यहां पहुंचकर इससे जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया था।
पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर होगी नाइट लैंडिंग
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार व शनिवार को वायुसेना अपनी शक्ति प्रस्तुत करेगी। इस दौरान 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर राफेल, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी और आस-पास के लोगों को देखने का मौका भी मिलेगा। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग भी होगी।
डीएम-एसपी ने वायुसेना के अधिकारियों से की वार्ता
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान का अभ्यास कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक चलेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पूरे देश में पहली बार ऐसा होगा जब शहीदों की नगरी में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई देगी। देखने वालों के लिए यह बहुत अद्भुत दृश्य होगा।
इसे भी पढ़ें :- Delhi Ncr Rain: दिल्ली में तेज आंधी और वर्षा से हवाई अड्डे पर गिरी छत, प्रभावित हुई उड़ानें