BJP पार्षद शीतल चौधरी पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचीं

Ghaziabad: दिल्ली से सटे यूपी के जिला गाजियाबाद में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए. बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा पार्षद शीतल चौधरी को निशाना बनाते हुए उनकी कार पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस हमले में पार्षद बाल-बाल बच गईं, जबकि गोली उनकी गाड़ी में जा लगी.

दो अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

यह जानलेवा हमला बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ. पार्षद शीतल चौधरी अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर अकेली जा रही थीं. रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और सीधे उन पर फायरिंग कर दी. हमलावरों द्वारा चलाई गई दो गोलियां कार के विंडशील्ड (सामने के शीशे) पर लगीं.

बाल-बाल बचीं शीतल चौधरी 

गनीमत रही कि शीतल चौधरी को कोई चोट नहीं आई और वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं. हमलावर फ़ौरन घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, हमलावर हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

हमले की रिपोर्ट दर्ज

घटना के बाद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को इकट्ठा कर रही है, ताकि इस हिंसक घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें:-Bihar Election 2025: PM मोदी आज मुजफ्फरपुर-छपरा में करेंगे चुनावी जनसभा, NDA का घोषणा पत्र भी होगा जारी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *