Ghazipur: हाईटेंशन की चपेट में आई मिनी बस, जिंदा जले छह लोग, मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका

Ghazipur: गाजीपुर जिले बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप बरात की मिनी बस में 11 हजार लाइन के तार छू जाने से आग लग बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. बस में लगी आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

Ghazipur: छह लोगों की जलने की खबर  

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग से करीब छह लोगों के जलने की सूचना है. हांलाकि इस हादसे में हताहत लोगों की संख्‍या बढने की उम्‍मीद है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस सीएनजी थी, जो मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी. बस कच्चे रास्ते से आ रही थी और इस दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे.

इसे भी पढ़े:-‘प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता भारत’, द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद बोले PM Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *