Jay Shah’s Son in Mahkumbh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे व आईसीसी चेयरमैन जय शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. पिता-पुत्र के साथ पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान किया, इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार के साथ गंगा आरती की.
इस दौरान अमित शाह अपने नवजात पोते को भी महाकुंभ में साथ लेकर आए. बता दें कि पिछले साल नवंबर में जय शाह तीसरी बार पिता बने थे. उनकी दो बेटियां भी हैं, जो प्रयागरात में उनके साथ आई हुई है. इसके अलावा अमिशाह की पत्नी पत्नी सोनल शाह और उनके बेटे जय शाह की पत्नी भी मौजूद रही.
पोते के साथ दिखें अमित शाह
वहीं, अमित शाह का उनके पोते के साथ एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें जय शाह अपने बेटे को संतों के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अमित शाह भी संतों के साथ ही खड़े हैं. इसके अलावा, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी दिख रहे हैं. इसके बाद अमित शाह अपने पोते को हाथ में लेकर संतों से उसे आशीर्वाद दिलवाते हैं. दादा, पिता और पोता तीनों ही भगवा कपड़े पहने हुए हैं.
हनुमान गढ़ी में भी किया दर्शन-पूजन
वहीं, इससे पहले रविवार को उनका पूरा परिवार अयोध्या पहुंचा था. यहां जय शाह ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और फिर रामलला के भी दर्शन किए. वह श्रद्धालुओं के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए भी नजर आए. इस दौरान जय शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
अमित शाह ने सीएम योगी के साथ लगाई डुबकी
बता दें कि अमित शाह ने सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव के साथ संगम स्नान किया. शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया. इसके बाद शाह ने संगम पर ही परिवार के साथ पूजा की.
इसे भी पढें:-ICC Awards: स्मृति मंधाना बनीं ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, तो पुरूष लीग में जसप्रीत बुमराह ने जीता ये इनाम