Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ मेले का 45 दिनों के बाद समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं. इस दौरान वो महाकुंभ में उमड़े आस्था के सैलाब के बाद अब सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंचने के बाद संगम घाट पर सफाई की है, इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं. वहीं, प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं.
अरैल घाट पर की गंगा पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे घाटों का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर गंगा की पूजा की.
इसे भी पढें:-दिल्ली-नोएडा सहित NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट, बढ़ सकती है ठंड