Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संगम में स्नान किया. इस दौरान उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया डुबकी लगाई है. वहीं, स्नान से पहले उन्होंने मां गंगा को पुष्प अर्पित किया. इस दौरान घाट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति मुर्मू के प्रयागराज दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है. वहीं, स्नान के बाद राष्ट्रपति अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी.
प्रवासी पक्षियों को खिलाया दाना
बता दें कि राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वहां से वे अरैल पहुंचीं, इसके बाद वो बोट पर सवार होकर सीएम योगी और राज्यपाल के साथ संगम पहुंचीं और स्नान किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया.
इसे भी पढें:- परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण: पीएम मोदी 11 बजे छात्रों से करेंगे बातचीत, 5 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुड़ने की उम्मीद