कडाके के ठंड और कोहरे के बीच दिव्‍य महाकुंभ का शुभांरभ, पहले शाही स्नान के लिए जुटे लाखों श्रद्धालु, PM मोदी और CM योगी ने दी शुभकामनाएं

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच सोमवार से दिव्‍य महाकुंभ का शुभारंभ हो गया. 12 साल पर संगम के किनारे जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता वहां इसका आयोजन किया जाता है. पौष पूर्णिमा पर पहले शाही स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं और वे आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ और प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के तट पर 13 जनवरी से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई. इस दौरान महाकुंभ के विभिन्न स्नान घाटों पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद है. वहीं, महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें और उत्तर प्रदेश पुलिस की जगह-जगह तैनात है. साथ ही आरएएफ और सीआरपीएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

महाकुंभ के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.”

सीएम योगी का खास संदेश

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुभ की बधाई दी. उन्‍होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व.

इसे भी पढें:-India Young Leaders Dialogue प्रदर्शनी का पीएम मोदी ने किया दौरा, युवाओं से भी की बातचीत


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *