‘वन नेशन-वन टैक्स’ का सपना हुआ साकार: पीएम मोदी

PM Modi Speech : आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. बता दें कि पीएम मोदी का यह संबोधन मुख्य रूप से आर्थिक सुधारों और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने पर केंद्रित रहा. इसके साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया, जो नवरात्रि से शुरू हो रहे, जो कि त्योहारों के बीच एक प्रेरणादायक संदेश के रूप में सामने आया.

त्योहारों के मौसम में होगा सबका मुंह मीठा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय देशवासियों नमस्कार. कल से नवरात्र शुरू हो रहा है. मैं आप सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देता हूं. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिवस सूर्योदय के साथ ही नेकस्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स शुरू हो जाएंगे और जीएसटी बचत महोत्सव शुरू हो रहा है. उन्‍होंने ये भी कहा कि हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी, सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा. मतलब इस बार त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा.

पीएम मोदी ने दी नेक्सट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की दी बधाई

अपने संबोधन के दौरान उन्‍होंने कहा कि अब देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी. ऐसे में मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्सट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये बदलाव भारत की ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ाने के साथ कारोबार को और आसान बनाएंगे. इसके साथ ही हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे. उन्‍होंने कहा कि साथियों जब साल 2017 में जीएसटी रिफॉर्म्स की तरफ कदम बढ़ाया था, उस समय देश ने इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाया था. आप सभी लोगों को देश के व्यापारी, अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे हुए थे.

इसे भी पढ़ें :- स्वस्थ समाज की कुंजी है नमो मैराथन जैसे कार्यक्रम, लखनऊ में बोले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *