पहलगाम आतंकी हमले पर राजा भैया को आया गुस्सा, कहा- कश्मीर जाकर हम…

Up news: कुंडा, प्रतापगढ़ क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कश्मीर में हुए हमले ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद का मजहब होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम घूमने के लिए कश्मीर जाकर आतंकवादियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं। राजा भैया के पहलगाम हमले पर किए गए पोस्ट पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज का भी साथ मिला। उनका कहा है कि जिस तरह से नाम और धर्म पूछकर गोली मारी गई है इससे साबित होता है कि आतंकवाद का मजहब होता है।

राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, “कश्मीर में इससे पहले भी हिंदू मारे जा चुके हैं. जब हम गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ कश्मीर घुमनें जाते हैं, तो हम अपने परिवार के लोगों का जीवन खतरे में डालते हैं और आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी इन सबकों आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं. हम अपने ही खिलाफ छेड़े गए जिहाद को अपनी ही जेब से फंड करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है.”

राजा भैया ने कहा कि जिन लोगों को उनके परिजनों के सामने ही हत्या की गई, आतंकवादियों ने उनका वस्त्र उतारकर उनके परिजनों के सामने ही जाच किया कि वे मोमिन हैं या काफिर, कलावा और धार्मिक वस्त्र देखकर धर्म जानने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मजहब होता है. राजा भैया ने आगे लिखा, “डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम विश्व को यह संदेश देते हैं कि कश्मीर में अमन-चैन है, लेकिन आज फिर एक बार असलियत सबके सामने आ गई. इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है. कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं. ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, खरीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही मजबूती प्रदान करते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *