दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व, सीएम योगी की उपद्रवियों को सख्त चेतावनी

UP News: उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर उपद्रव की खबरों के बीच सीएम योगी ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. सीएम योगी ने  शुक्रवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ कुचल देगी. त्योहारों और पर्व के अवसर पर असमाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों पर कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है. उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वे दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की सोचेंगे भी नहीं.’’

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

दरअसल हाल के दिनों में कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं. इस पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने आदेश दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए. जुलूसों में शामिल एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. वीडियो फुटेज खंगालें, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग करें और हर एक उपद्रवी पर कार्रवाई करें.

हर नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है

कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर राज्य सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रदेश में है. ऐसे में हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

देश में 7वें-आठवें नंबर पर थी यूपी की अर्थव्यवस्था- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि साल 2016-17 में उत्तर प्रदेश की कुल जो आय थी जीएसडीपी थी हमारी जो अर्थव्यवस्था थी उत्तर प्रदेश की ये देश के अंदर सातवें आठवें स्थान पर आती थी. इसमें कुल पूंजी थी 12 लाख 75000 करोड़ की और यह उत्तर प्रदेश उस समय प्रति व्यक्ति आय का जो एवरेज था, वह मात्र 43,000 था और मात्र इन आठ वर्षों में हम लोगों ने इसे बढ़ा के उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हम 35 लाख करोड़ तक पहुंचा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *