UP News: यूपी में 46 अफसरों का तबादला किया गया है। इन तबादलों में 3 कमिश्नर समेत 10 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इनमें हाथरस, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बलरामपुर और कौशांबी शामिल हैं।
सरकार ने तीन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं. मिर्जापुर के मंडलायुक्त IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है। उनकी जगह आईएएस राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। इसी के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।




इसी तरह मयूर माहेश्वरी को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर तैनात किया गया है विजय किरण आनंद को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रभारी एनआरआई सेल एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है इन राज्यों में ईंधन भाव