अवैध तरीके से भारत में घुसी विदेशी महिला, यूपी-नेपाल बॉर्डर से हुई गिरफ्तार

UP News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उज़्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान उम्मीदा जुरेवा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह महिला पहले भी भारत से निर्वासित की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम एक विदेशी महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली स्थित आव्रजन कार्यालय पहुँची. डिपार्चर प्रक्रिया के दौरान जब अधिकारियों ने महिला से वीज़ा और अन्य वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी.

जांच के दौरान पकड़ी गई महिला

आप्रवासन विभाग के जांच अधिकारी प्रमोद कुमार दुबे ने शनिवार को बताया कि नेपाल से भारत आ रही उम्मीदा जोइरोवा (36) को शुक्रवार शाम सोनौली इलाके में आप्रवासन विभाग के अधिकारियों ने एक नियमित जांच के दौरान पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि उसके पास उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट है, लेकिन भारतीय वीजा नहीं है. 

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उज्बेकिस्तान की महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल महिला के बारे में जांच की जा रही है. इसके साथ ही मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 

सीमा पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी

सीमा सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिकों की आवाजाही को लेकर समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. आव्रजन विभाग और सीमा सुरक्षा एजेंसियाँ ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-हरियाणा की लाखों महिलाओं को तोहफा, 2100 रुपये वाली ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *