यूपी में 41 हजार होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी में होमगार्ड विभाग में भर्ती की आस लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं को बड़ा मौका दिया है. प्रदेश में 41,424 होमगार्ड्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी  गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को 20% आरक्षण मिलेगा, जिससे अधिक संख्या में महिलाओं को अवसर प्राप्त होंगे.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

होमगार्ड की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं हैं और 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसमें राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के हिसाब से अलग-अलग वर्गों में छूट भी है. महिला आरक्षण इस भर्ती में भी है.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

पहली बार होमगार्ड भर्ती में सभी अव्देकों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये आगे की भर्तियों में भी काम आएगा. आवदेन करते समय आधार और मोबाइल नम्बर सही से भरना होगा.इसके लिए वेबसाइट पर जाकर OTR पर क्लिक करें और उसके बाद नाम, मोबाइल नम्बर और आधार की डिटेल भरें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती के लिए फॉर्म भरना शुरू करें, वर्तमान का फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.  फॉर्म की फीस जमा करने के बाद जब फाइनल सबमिट हो जाए तो प्रिंट जरुर लेकर रख लें.

1.लिखित परीक्षा – 100 अंक
  • OMR आधारित परीक्षा
  • समय: 2 घंटे
  • विषय: सामान्य ज्ञान
2️.शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
3️.दस्तावेजों का सत्यापन
4️.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

आवेदन शुल्क
  • सामान्य, OBC, EWS: ₹400
  • SC–ST: ₹300
टॉप 10 जिले
जिलारिक्त पद
कानपुर नगर1947
लखनऊ1371
आगरा1232
प्रयागराज1219
हरदोई1072
वाराणसी1004
सीतापुर927
जौनपुर900
आजमगढ़867
अलीगढ़853

12वीं पास योग्यता के लिए ये भर्ती प्रदेश में लम्बे समय बाद आई है, लिहाजा एक मामूली चूक लम्बा इन्तजार करवा सकती है. अलग-अलग जनपदों में भर्ती संख्या देखकर ही आवेदन करें. भर्ती की पारदर्शिता के लिए इस बार बोर्ड ने पूरा सिस्टम बनाया है, कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. माना जा रहा है कि लाखों की संख्या में आवेदक फॉर्म भरेंगे.

इसे भी पढ़ें:-दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी, 50 से ज्यादा माओवादी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *