UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अभी जारी है. यहां के ज्यादातर जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने 20 जनवरी के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे जनजीवन काफी प्रभावित होगा. वहीं, कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
ठंड से मिलेगी राहत
दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थम जाएगी. इससे रात के समय ठंड से लोगों को थोड़ी राहत देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बावजूद प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा भी बदल सकती है. इस वजह से प्रदेश में अगले एक से दो दिनों में तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती हैं.
यूपी में बारिश के आसार
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. एक-दो दिन तक बारिश की वजह से लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी. वहीं बारिश के बाद से यूपी के तापमान में बढोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में लोगों को बारिश के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. बता दें कि कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे सकती है
धूप निकलेगी इन जिलों में
वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कानपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में आज आसमान साफ रहेगा. धूप अच्छी खिलेगी. लेकिन सुबह और रात में ठंड काफी तेज रहेगी.
इसे भी पढ़ें:-सत्संग सुनने से ही भवसागर कर सकते हैं पार: पंकज जी महाराज