UP: यूपी में गाय की हत्या के मामलों में सीएम योगी के सख्त निर्देश दिए है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. इस दौरान यूपी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में ताजा मामला उन्नाव का है, यहां गाय की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उन्नाव में गायों को काटकर उनके अवशेष फेंकने के मामले में वहां के पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी है, जबकि आरोपी का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. जिस आरोपी के पैर में गोली लगी है उसकी पहचान महताब आलम कुरैशी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लागाया आरोप
बता दें कि बीते शुक्रवार को अनवार नगर इलाके और कृष्णा नगर इलाके के बीच गाय काटने के सबूत मिले थे. जिसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई, जिसमें गाय के कटे हुए अंग और खून भी मिला था. साथ ही उसे पेड़ से बांधने वाली मोटी रस्सी भी मिली थी. ऐसे में स्थानिय लोगों का कहना है कि इलाके में रहने वाली गायों को काटा जा रहा है, इसकी सूचना पुलिस को एक दिन पहले ही दी गई थी, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने गायों के अवशेष को मिट्टी में दबा दिया और मामले को भी दबा दिया.
इसे भी पढें:- जो कण और क्षण का सदुपयोग करे वही है सज्जन: दिव्य मोरारी बापू