UP: संगम नगरी प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी के दरबार मिर्जापुर जाना होगा अब और भी आसान, बनेंगे पांच एलिवेटेड फ्लाईओवर

UP: संगम नगरी प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी के दरबार में मिर्जापुर तक जाना जल्द ही अब और आसान होने वाला है, क्‍योंकि नैनी के रास्ते से करछना, मेजा, मांडा के रास्ते से होते हुए मिर्जापुर तक जाने वाली रोड के चौड़ीकरण के साथ ही अब 5 फ्लाईओवर्स का निर्माण कराया जाना है.

एक घंटे में प्रयागराज से पहुंचें मिर्जापुर

मौजूदा समय में प्रयागराज से मिर्जापुर तक करीब 95 किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई घंटे तक का समय लग जाता है. लेकिन फ्लाईओवर के तैयार होने के बाद यह दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी. डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने लोक निर्माण विभाग खंड के अधिशासी अभियंता रविंद्र पाल सिंह को डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए हैं.

डीपीआर के अनुसार, अब नैनी में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाई जाएगी. इससे पहले यह नैनी सेंट्रल जेल की गेट से बीपीसीएल कंपनी के पास तक बनना था लेकिन अब यह जेल गेट से सरस्वती हाईटेक सिटी के मेन गेट के पास रिंग रोड के पास तक बनेगा.

औद्योगिक क्षेत्र थाने के पास बनेगा दूसरा फ्लाईओवर

इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्र थाने के पास से रामपुर के आगे तक दूसरा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. वहीं, मेजा रोड, मांडा रोड और जिगना में भी फ्लाईओवर बनाया जाएगा. अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ के तहत सारे प्रॉजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में ही शहर चारों ओर निकलने वाले रास्तों के चौड़ीकरण की तैयारी है. यहां से वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या के साथ ही मध्य प्रदेश के रीवा और सिंगरौली की तरफ भी हाइवे का काम तेजी से चल रहा है.

इसे भी पढें:-Diwali Calendar 2024: धनतेरस से लेकर भाई दूज तक किस दिन मनाया जाएगा कौन-सा त्‍योहार, पढ़ें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *