UP: युवाओं के लिए खुशखबरी! साल 2025 में मिलने वाला है यूपी को पहला खेल विश्वविद्यालय

UP Sports University: मेरठ में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य के अगस्त 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. बता दें कि इस खेल विश्वविद्यालय का दो जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया था.

मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है. ऐसे में भवनों की नींव 25 फीट गहराई तक रखी गई हैं, इस प्रक्रिया को तकनीकी रूप से पाइलिंग कहते हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि विश्वविद्यालय नहर के किनारे बन रहा है.

91.38 एकड़ में बन रहा विश्वविद्यालय

 उन्‍होंने बताया कि भूमि पर मजबूत भवन बनाने के लिए 45 सेमी के गोलाकार पाइप भूमि के अंदर धंसाकर मिट्टी की गुणवत्ता व उसके वजन सहन करने की क्षमता का आकलन किया जाता है. मुख्‍य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय 91.38 एकड़ में बनाया जा रहा है.

388 करोड़ की लागत

गोयल ने बताया कि इस विश्‍वविद्यालय के निर्माण में लगभग 388 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं, निर्माण करने वाली कंपनी का नाम दीपांशु प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स रांची झारखंड है और डिजाइन तैयार करने वाली संस्था का नाम डीडीएफ कंसल्टेंट पीतमपुरा नई दिल्ली है्

इसे भी पढें:- ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में बनें पहले भारतीय गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *