Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, आईएमडी का येलो अलर्ट जारी

Weather updates: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है.  

बता दें कि सोमवार की सुबह एनसीआर में कई जगहों पर हुई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. आईएमडी के अनुसार, दिनभर बीच-बीच में बारिश हो सकती है और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के बावजूद, आर्द्रता का स्तर ऊंचा बना रह सकता है, जिससे बारिश कम होने पर असुविधा और उमस भरा वातावरण हो सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा मौसम में ये बदलाव

मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो इन दिनों उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है.  इस सिस्टम के कारण अगले 48 घंटों में इस क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे, बारिश होगी और ठंडी हवाएं चलेंगी.

इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी  

सोमवार तड़के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई.  आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी है, यानी यहां भी मौसम की मार का मध्यम असर हो सकता है.

हवा में आया सुधार

रविवार को, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से थोड़ा कम है, और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से थोड़ा अधिक है. बारिश और हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में थोड़ी सुधार दिखी.  शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 138 यानी मध्यम रहा.

इसे भी पढें:-  NCRB 2023 में यूपी का बेहतर प्रदर्शन, पूर्व डीजीपी ने की तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *