CM Dhami in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति अपना काम कर चुकी है। जिसका निर्णय अंतिम चरण में है। ज्यो ही ड्राफ्ट रिपोर्ट सरकार को मिलेगी जाएगी, सरकार आगे की वैधानिक कार्य को आगे बढ़ाएगी और अगला कदम उठाएगी।
सीएम धामी ने कहा कि नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों, सड़कों के चौड़ीकरण, मसूरी टनल और देहरादून रिंग रोड परियोजना के संबंध में हामी भरी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के निर्माण से देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के बीच ट्रैफिक का दबाव कम हो सकेगा। फिलहाल रिंग रोड प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य योजना आयोग की जगह गठित स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इम्पावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) प्रदेश में निवेश, अवस्थापना, विकास एवं नीति नियोजन का काम करेगा। प्रदेश सरकार ने विकास का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वो सेतु बनने से गतिपूर्वक आगे बढ़ेगा।