Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के अवसर पर आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. निवेश उत्सव के दौरान गृह मंत्री शाह ने विभिन्न विभागों की 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य की जनता और औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं कीं.
आतंकवाद और नक्सलवाद पर बोले सीएम धामी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में कहा कि आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. आज देश ने सहकारिता के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आज का अवसर उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हुआ है. हम उत्तराखंड वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा ग्राउंडिंग समारोह कर रहे हैं.
उत्तराखंड में आता हूं एक नई ऊर्जा लेकर वापस जाता हूं-अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जब भी मैं उत्तराखंड में आता हूं एक नई ऊर्जा लेकर वापस जाता हूं क्योंकि उत्तराखंड में आते ही चारों धामों में निवासरत सारे देवी-देवताओं और आध्यात्म की अलख जगाने वाले संतों का आशीष प्राप्त हो जाता है. पहाड़ी राज्यों में निवेश लाने में पहाड़ चढ़ने जितनी कठिनाई होती है, लेकिन धामी जी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है. आज उत्तराखंड में 01 लाख करोड़ के इंवेस्टमेंट आने के साथ ही 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है.
रुद्रपुर में आयोजित किया जा रहा उत्तराखंड निवेश उत्सव
रुद्रपुर में आज धामी सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मना रही है. सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू (MOU) अब जमीन पर उतर रहे हैं. इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है. इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए सरकार की तरफ से आज रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है.
प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास
गृह मंत्री ने सिडकुल और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से बनने वाले दो कामकाजी महिला छात्रावासों का शिलान्यास किया. इसके अलावा रुद्रपुर के गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ रुपये की लागत से 108 टाइप-द्वितीय आवासों के निर्माण कार्य की भी नींव रखी गई.
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं:
हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी में आवासीय भवनों का निर्माण
रुद्रपुर में एनएच-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण
नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग
चंपावत में मल्टीलेवल पार्किंग और वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स
टनकपुर में पेयजल आपूर्ति परियोजना
हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल निर्माण कार्य
हल्द्वानी में वर्षा जल प्रबंधन और सड़क निर्माण परियोजनाएं
सीएम धामी ने योजनाओं के बारे में दी जानकारी
सीएम धामी ने बताया कि ऊर्जा में कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए व उद्योग में कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए, आवास क्षेत्र में कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए, पर्यटन में कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए, उच्च शिक्षा में कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए वअन्य क्षेत्र में कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए हुई.
इसे भी पढ़ें:-राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, भाषा-आधारित नफरत फैलाने का आरोप