चाणक्य नीति के ये सिद्धांत…‘’कभी नहीं होंगे असफल, सफलता खुद चूमेगी कदम’’

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान शिक्षक के साथ-साथ महान राजनीतिज्ञ भी थे, उन्होंने हजारों साल पहले कुछ नीतियों बनाईं थी जो आज के दौर में भी प्रासंगिक है. उन्होंने अपनी चाणक्य नीति से जीवन से जुड़े कुछ सिद्धांत बताए हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है. चाणक्य का मानना था कि लक्ष्य पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, सही दिशा में तय की गई प्लानिंग और सोच भी अहम है.

आलोचना से न हो घबराहट

आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार जब एक इंसान सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है तो उसे समय उसे अपने आसपास के लोगों से सबसे ज्यादा आलोचना सुनने को मिलती है. ऐसे में अगर वह व्यक्ति सफलता पाना चाहता है तो उसे इन आलोचनाओं से बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए. उसे हर हालत में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए बिना किसी और की परवाह किये.

स्वयं फैसला करें

अपने हित से जुड़े फैसले स्वयं लें, इसे लेकर आप दूसरो में निर्भर न हो, क्योंकि हो सकता है कि जिससे आप राय ले रहे हैं वह आपको आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाह रहा हो. ऐसा में अपने से जुड़ा फैसला खुद लेना ज्यादा सही है.

समय के महत्व को जानें

अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको समय को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए. अगर आप समय को महत्व नहीं देते हैं और अपने सभी कामों को कल पर टाल देते हैं तो ऐसे में आपको जीवन में कभी भी सफलता नहीं मिलती हैं.

मित्र और शत्रु की पहचान रखें

संगति का प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जीवन में गहरा छाप छोड़ता है. ऐसे में हमेशा सोच-समझकर ही मित्र बनाएं. अपने आसपास के सच्चे और झूठे लोगों की पहचान करना सीखें.

प्लानिंग को छुपाकर रखें

चाणक्य नीति के अनुसार जब तक आपका कोई भी कार्य पूरा न हो जाए तब तक आपको उस काम को लेकर जो प्लानिंग है उसे सभी से छिपाकर रखना चाहिए. अगर आप काम पूरा होने से पहले ही उसे लेकर चर्चा करने लगते हैं तो ऐसे में आपको सफलता मिलने में काफी परेशानी होती है.

इसे भी पढ़ें:-उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, मलबे में बह गए कई लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *