डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बनेगा मिनी स्टेडियम

आगरा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति लागू करने की कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शासन को करीब 289 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें एक प्रस्ताव खंदारी परिसर में एक बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण का है। इसकी प्रस्तावित लागत करीब 60 करोड़ रुपये है। सत्र 2021-22 का बजट स्वीकृत करने के लिए शासन स्तर से विश्वविद्यालय से प्रस्ताव मांगे गए थे। प्रस्ताव तैयार करने के लिए कुलपति प्रो. अशोक मित्तल की ओर से समन्वयक बनाए गए थे। समन्वयकों ने सभी विभागों से प्रस्ताव लेकर रिपोर्ट बनाई। 31 मई आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी। कुलपति के अनुमोदन के प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। आवासीय संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए बनाई गई समिति में प्रो. वीके सारस्वत, प्रो. मनोज सारस्वत, प्रो. अनिल गुप्ता को रखा गया था। प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि बहुउद्देश्यीय भवन चार मंजिला बनाने का प्रस्ताव है। भूतल पर 500 विद्यार्थियों की क्षमता का परीक्षा केंद्र, प्रथम तल पर कंप्यूटर लैब मूल्यांकन केंद्र, द्वितीय तल पर ऑनलाइन सेंट्रल लाइब्रेरी, तृतीय तल पर परीक्षकों और बाहर से आने वालों के रुकने की व्यवस्था की जानी है। खेलकूद के आयोजन के लिए प्रो. बीडी शुक्ल, प्रो. अखिलेश सक्सेना को समन्वयक बनाया गया। इन्होंने छलेसर परिसर में मिनी स्टेडियम बनाने, छात्र और छात्राओं के लिए एक-एक हॉस्टल का प्रस्ताव दिया गया है। इसकी प्रस्तावित लागत 40 करोड़ रुपये है। लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम डेटा सेंटर के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *