आगरा। ताजनगरी सहित आगरा मंडल के सभी जिलों में हवाई जहाज, रेल व गैर राज्यों से सड़क मार्ग से यात्रा कर आने वाले यात्रियों की शत प्रतिशत कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। आगरा मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता ने सभी डीएम को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर यात्रियों के एंटीजन टेस्टिंग के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण घटने से आगरा समेत मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में लोगों ने चैन की सांस ली है। ऐसे में अब प्रशासन का पूरा फोकस गैर राज्यों से आने वाले यात्रियों से संक्रमण की रोकथाम पर है। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों में संक्रमण है। वहां से ट्रेन से आने वाले यात्री आगरा कैंट, सड़क से आने वाले यात्री बस स्टैंड उतरते हैं। प्रत्येक यात्री का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। यात्री का नाम, पता व स्थिति दर्ज करने से ट्रेसिंग में मदद मिलेगी। खेरिया एयरपोर्ट पर भी जांच हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मंडल में स्थिति बेहतर है, लेकिन गैर राज्यों से संक्रमित आने से हालात बदल भी सकते हैं।