सभी ग्राम प्रधानों को लगेगा कोरोना का टीका

लखनऊ। जिला प्रशासन ने नव निर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों का टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीडीओ की ओर से सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर गोष्ठी का रोस्टर जारी कर संबंधित की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को गौरीगंज ब्लॉक सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में हुए गोष्ठी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने तथा प्रधानों को शपथ दिलाने के बाद डीएम अरुण कुमार ने जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक योजना बनाई है। सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रधानों की गोष्ठी आयोजित कराकर वहीं पर सभी प्रधानों का टीकाकरण कराते हुए उन्हें अपनी पंचायत के लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने तथा गांव में विकास कार्य संचालित कराने के लिए विस्तार से चर्चा कराने को कहा है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने ब्लॉकों पर गोष्ठी का रोस्टर जारी कर दिया है। जारी आदेश में संबंधित ब्लॉक के बीडीओ तथा एडीओ पंचायत को सभी प्रधानों को सूचित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी है। जारी रोस्टर के अनुसार नौ जून को गौरीगंज, दस के शाहगढ़, 11 को जामो, 12 को मुसाफिरखाना, 14 को जगदीशपुर, 15 को बाजार शुकुल, 16 को तिलोई, 17 को सिंहपुर, 18 को बहादुरपुर, 19 को अमेठी, 21 को भादर, 22 को भेटुआ तथा 23 जून को संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय पर सीडीओ की अध्यक्षता में गोष्ठी होगी। इस मौके पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने सभी प्रधानों को स्वयं कोविड टीकाकरण कराने, कोविड से बचाव व टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सभी का वैक्सीनेशन कराने, शासन से संचालित विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *