24 अक्टूबर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा

लखनऊ। पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा अब 24 अक्तूबर को होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बृहस्पतिवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया, जिसमें 14 परीक्षाएं शामिल की गईं। इससे पूर्व आयोग ने कोविड के मद्देनजर अप्रैल से जून तक प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। संशोधित कैलेंडर जारी होने के कारण पूर्व में दिसंबर तक प्रस्तावित सभी परीक्षाओं की तिथियां अब बदल दी गईं है। आयोग की ओर से जारी संशोधित कैलेंडर की पहली परीक्षा 25 जुलाई को होगी। 25 जुलाई को यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 आयोजित की जाएगी। वहीं, अगले साल 10 अप्रैल से समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2021 की मुख्य परीक्षा कैलेंडर की आखिरी परीक्षा होगी। आयोग के संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा, 2021 को शामिल किया गया है। पूर्व में जारी कैलेंडर में यह परीक्षा शामिल नहीं थी। संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स की परीक्षा तीन अक्तूबर को प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *