ओएमआर पर प्रश्नों के जवाब देंगे मुक्त विवि के परीक्षार्थी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। विवि की जुलाई सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाएंगे। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को एक प्रश्नपत्र में शामिल किया गया है। प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होगा, प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे। कुलपति ने बताया कि प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। पीजी डिप्लोमा एवं डिग्री की परीक्षा का समय डेढ़ घंटे तय किया गया है। विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिन छात्रों को गत वर्ष प्रथम वर्ष एवं प्रथम सेमेस्टर या मध्यवर्ती सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया था, उन्हें भी इस बार परीक्षा में शामिल होना होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही परीक्षा समिति की बैठक करके परीक्षा संबंधी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देगा। विश्वविद्यालय के प्रदेश भर में 12 क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा, कानपुर, झांसी, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी तथा नोएडा में स्थापित हैं। विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश में होने के कारण परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि उनके क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में पारदर्शिता के साथ परीक्षा का संचालन हो। परीक्षा से पूर्व अधिन्यास जमा करने के लिए भी छात्रों को अंतिम मौका प्रदान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *