गाजीपुर। जखनियां तहसील मुख्यालय के रेलवे स्टेशन जखनिया की दक्षिणी केविन के मुख्य मार्ग पर पिछले तीन दिनों से खड़ी मालगाड़ी की वजह से आवागमन बुरी तरह से बाधित है मजे की बात यह है कि खाली मालगाड़ी के डब्बे को मुख्य मार्ग पर खड़ा कर इंजन हटाकर अन्यत्र कहीं भेज दिया गया है इस बाबत सहायक स्टेशन मास्टर से पूछने पर वे कुछ भी स्पष्ट जवाब न दे सके उनका कहना था कि कंट्रोल रूम जिस गाड़ी को जहां खड़ी करने का आदेश देता है वहां खड़ा कर दिया जाता है। जखनियां तहसील मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर आए दिन मालगाड़ी को खड़ा कर दिया जाता है ज्ञात हो कि यह मार्ग सैदपुर से मरदह को सीधे जोड़ने का कार्य करता है। बताते चलें कि यह मार्ग बंद होने के कारण जखनिया स्थित सब्जी मंडी वाली सड़क से भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिस कारण पूरे दिन बाजार जाम के झाम से जूझता है वहीं भारी वाहनों के आवागमन से रेलवे कि यह सड़क पूरी तरह से धस चुकी है तथा टूट कर बिखर चुकी है। जखनिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा तथा तहसील संघर्ष समिति के अध्यक्ष देव नारायण सिंह तथा स्थानीय व्यापार मंडल ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन जखनिया में ही क्यों मालगाड़ी को खड़ा कर दिया जाता है जबकि तहसील मुख्यालय होने की वजह से वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है जिस कारण जाम लगा रहता है वहीं देव नारायण सिंह ने यह भी कहा कि रेलवे की बाजार स्थित सब्जी मंडी वाली सड़क बेहद टूट चुकी है इस बाबत उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को पत्र दिया गया है।यदि सड़क के कार्य को यथाशीघ्र रेलवे मरम्मत नहीं कराता है तो संघर्ष समिति आंदोलन को बाध्य होगा।