अलीगढ़। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 25 जून को प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन से सफर करेंगे। वह स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से अलीगढ़ होते हुए कानपुर स्थित पैतृक गांव परौंख जाएंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर अलीगढ़ समेत दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर हाईअलर्ट घोषित किया गया है। इसलिए दिल्ली से कानपुर तक रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। सिविल पुलिस को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है। रविवार को इस यात्रा की माक ड्रिल रिहर्सल होगी। इसके लिए एनसीआर के अफसर स्पेशल ट्रेन से आएंगे। एक-दो दिन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी निरीक्षण करने आ सकते हैं। शनिवार को डीआरएम प्रयागराज मुदित चंद्रा ने जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अलीगढ़ से महरावल स्टेशन तक की व्यवस्थाओं को भी परखा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन को सकुशल गुजारने के लिए रेलवे अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ा दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम प्रयागराज मुदित चंद्रा ने अधीनस्थों के साथ टूंडला से अलीगढ़ तक दौरा किया।
वह महरावल स्थित सीडी साइडिंग मालगोदाम का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने बारिश के दिनों में जलभराव होने से भारी वाहनों के फंस जाने की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। अफसरों ने बताया कि रास्ता नहीं है, इसके लिए स्थानीय काश्तकारों की जमीन को खरीदने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, ताकि आवागमन सही हो सके। डीआरएम ने डीटीएम टूंडला संजय कुमार के साथ अलीगढ़ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यात्री प्रतीक्षालय, कैंटीन, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को खामियां दूर करने को कहा। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रविवार को एनसीआर रेलवे के अफसरों की एक टीम यहां आकर माक ड्रिल व रिहर्सल करेगी।