मथुरा। मथुरा के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शनों के समय में 21 जून से परिवर्तन होगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर के प्रात: काल श्रंगार और ग्वाल के दर्शन प्रात: 8.10 से 8.40 तक और राजभोग के दर्शन प्रात: काल 10 से 11 बजे तक होंगे। इसी प्रकार शाम को भोग संध्या आरती के दर्शन 4.40 से 5 बजे तक और शयन के दर्शन शाम को 6 से 7 तक खुलेंगे। दर्शनों की यह व्यवस्था 21 जून से प्रभावी होगी। मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के लॉकडाउन में दी गई छूट के कारण मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन उत्तर प्रदेश सरकार की संपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए ही किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं से अपील है कि वह मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें और कोरोना की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें।