बागपत। जीआरपी थाना पुलिस ने रविवार को चलती ट्रेन में लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया कैश, पांच एंड्राइड मोबाइल, लोहे की रॉड व कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए है। पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा राज्य के सोनीपत जनपद के रहने वाले है। सरगना मूलरूप से बागपत के हिलवाड़ी का रहने वाल है लेकिन वर्तमान में सोनीपत रहता है। जीआरपी ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर जीआरपी चतुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिमांशु दहिया पुत्र ओमवीर निवासी सोनीपत, हसीन अली उर्फ सोनू पुत्र गरीबशाह निवासी खेवड़ा कॉलोनी, गांव खेड़ा, थाना राई, आशीष उर्फ आशू पुत्र नरेश व दीपक पुत्र मोतीलाल निवासीगण अकबरपुर वरौटा थाना कुंडली है। हिमांशु दहिया गिरोह का सरगना है और वह मूल रूप से बागपत के हिलवाड़ी का रहने वाला है। यह गिरोह दिल्ली-सहारनपुर सहित अन्य रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों से लूट करते थे। इनके पास से लूटे गए 4500 रुपये नगद, पांच एंड्रायड मोबाइल, कुछ महत्वपूर्ण कागजात सहित एक लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। इनके खिलाफ सोनीपत जनपद के थाना राई, जीआरपी सोनीपत, थाना सिविल लाइन में भी लूटपाट सहित अन्य अपराध के कई मुकदमे दर्ज है।