गाजीपुर। कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु पूरे भारत में टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में गाजीपुर जिले में व्यापक टीकाकरण चल रहा है। इस अभियान में नगर पालिका परिषद गाजीपुर के कार्यालय में भी पिछले लगभग 10 दिनों से लगातार कैम्प लगाकर 18+ एवं 45+ के लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल आज स्वयं कैम्प में उपस्थित रहकर टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया और लोगों से जानकारी ली। इस अवसर पर सरिता अग्रवाल ने आमजनता से टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। 18+ एवं 45+ से ऊपर के लोग टीका लगवाकर कोरोना की लड़ाई में सहभागी बनें। उन्होंने सरकार द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से चलायी जा रही टीकाकरण अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की है।