बरेली। शहरवासियों को दिवाली पर मुंबई-बंगलुरू की फ्लाइट का भी तोहफा मिल सकता है। इस रूट पर ए-320 यानी 180 सीटर एयरबस उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली गई। जल्द ही इंडिगो की एक टीम भी तैयारियों का जायजा लेने बरेली पहुंचेगी। लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हुई थी। अब लोगों को मुंबई और बंगलुरू के लिए हवाई सेवा मिलने का इंतजार है। काफी समय से इसकी तैयारियां चल रही हैं। इससे पहले 29 अप्रैल से मुंबई और एक मई से बंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने का शेड्यूल तय हुआ था। तय योजना के तहत मुंबई के लिए सप्ताह में दो और बंगलुरू के लिए सप्ताह में एक फ्लाइट होनी लेकिन तैयारियां अधूरी रह जाने की वजह से इस योजना को स्थगित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मुंबई-बंगलुरू पर 180 सीटर एयरबस से सेवाएं दी जाएंगी। इनके लिए चूंकि एयरफोर्स के रन-वे का इस्तेमाल होगा लिहाजा एयरफोर्स से भी मंजूरी ली जानी है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स ने इसके लिए सहमति तो दे दी है लेकिन अभी लिखित मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद एयरफोर्स के रन-वे से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। वहां तक बस से यात्री पहुंचाए जाएंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जल्द ही इंडिगो की टीम यहां का दौरा करके सारी व्यवस्थाएं देखेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के त्योहारी सीजन में यहां से मुंबई-बंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।