लखनऊ। लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना के कारण एक रूट का संचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ, जिससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। रेलवे ने बुधवार सुबह प्रभावित रूट को बहाल कर दिया है। रेलवे के अनुसार यह घटना हरौनी और पिपरसंड रेलवे स्टेशन के बीच हरौनी के निकट हुई थी जिसकी वजह ट्रैक की कैंची का टूटना बताया जा रहा है। इस क्रॉस कैची से मालगाड़ी के गुजरने के दौरान 4 बोगी पटरी से उतर गई। पायलट ने हादसे का पता चलते ही मालगाड़ी को रोक करके कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस घटना के कारण कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाले ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। इस दौरान रेलवे ने ट्रेनों का आवागमन लखनऊ से कानपुर जाने वाले रूट से सुबह तक जारी रखा। अधिकारियों और एक्सपर्ट टीम ने पहुंच कर मालगाड़ी की बोगी को हटाया और क्रॉस ट्रैक की कैची को दुरुस्त करके ट्रेनों का संचालन बहाल किया।