जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में डीजे मालिक और एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटना आटा थाना इलाके के ग्राम परासन रोड पर देर रात हुई। यहां एक पोल से टकराकर डीजे लोडर पलट गया। हादसे में डीजे मालिक और किशोर की दबकर मौके पर मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, शकील खान (27) पुत्र शौकीन खान निवासी एमा सेंगनपुर औरैया जिला थाना आयाना व गोलू (15) पुत्र सगीर अहमद की गाड़ी में दबकर मौत हुई है। जबकि शकील के सगे भाई अरसद व आरिफ बाल-बाल बच गए।