रायबरेली। एक जुलाई से लोगों को टीका लगवाने के लिए पहले से स्लॉट बुक नहीं करना होगा। शासन ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बिना पंजीयन के लिए टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है। इस व्यवस्था के तहत गांवों में टीमें पहले पहुंचकर गांव के लोगों को जानकारी देंगी। टीका स्थल की जानकारी देकर तय तारीख में पहुंचकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी। सीएचसी, बछरावां के अधीक्षक डॉ. एके जैसल ने बताया कि इस माह स्लॉट बुक करवाने पर टीका लगाने की व्यवस्था है। आगामी एक जुलाई से 45 वर्ष से अधिक उम्र और 18 वर्ष से अधिक उम्र की कटेगरी को खत्म करके 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। पहले से टीका लगाने के लिए स्लॉट बुक नहीं करवाना होगा। बताया कि आधार कार्ड के साथ सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाया जा सकेगा। टीम घर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के संबंध में जानकारी भी देगी। टीम में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया गया है।