वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को चार दर्जन परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। 20 जून तक पूरी हो चुकी 39 परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन ने शासन को भेज दी है। शासन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क कर पीएम नरेंद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम जुलाई में वाराणसी का दौरा करेंगे और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही बदलते बनारस की तस्वीर सजाने वाली परियोजनाओं की रफ्तार मंद हो गई थी। हालांकि एक दर्जन परियोजनाएं मार्च में पूरी हो गई थी, मगर कोरोना काल शुरू होने के चलते फिनिशिंग का काम ठप हो गया था। इसके बाद मई और अब जून तक में 39 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि वाराणसी में अंतिम बार 30 नवंबर को देव दीपावली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हड़िया-वाराणसी सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण किया था। इसके बाद से परियोजनाएं पूरी तो हुई हैं, मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे जनता को समर्पित नहीं किया जा सका है।