मिर्जापुर। मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी के पुल पर बुधवार की शाम मिर्जापुर से वाराणसी जा रही निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मिर्जापुर से सवारी लेकर निजी बस वाराणसी जा रही थी। पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी के पुल पर हाईवा से ओवरटेक करते समय बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यात्रियों के चीख पुकार पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को बस से बाहर निकालने लगे। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से घायलों को चुनार स्थित हॉस्पिटल भेजवाया। इनमें चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। दर्जन भर घायल यात्री अगल-बगल के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराकर घर चले गए। घायलों में लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुहनी दुबार गांव राजकुमार (55), सीता देवी(52) पत्नी राजकुमार, कमलाशंकर (26) पुत्र राजकुमार, मुकेश(4) पुत्र कमलाशंकर, शिवम(18) पुत्र राजेश, श्रेया(14) पुत्री राजेश निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार, सत्यम (34), सुरसत्ती (48), दुखना देवी (38), मयंक (12), रीता (16), नखड़ू (26), श्यामधर (45) व बस चालक मुमताज निवासी विहवा मुग़लसराय, खलासी श्यामबहादुर निवासी रामपुर कैलहट समेत 20 लोग घायल हो गए। शिवम कुमार का दाहिना पंजा कट गया है। परिजन बेहतर इलाज के लिए शिवम को ट्रॉमा सेंटर ले गए। चालक ने बताया कि बस में लगभग 30 लोग सवार थे।