चंदौली। वाराणसी से सटे चंदौली जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत चौराहा गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल सवार दोनों भाइयों को तेजरफ्तार पिकअप ने रौंदा था। हादसे में एक युवक की मौत मौके पर हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। वाराणसी के प्रह्लाद घाट निवासी दीपक साहनी और सागर साहनी(20) रोज की भांति बृहस्पतिवार को भी टहलने निकले थे। वे रोजाना राजघाट पर टहलने जाया करते थे, आज साइकिल होने की वजह से उन्होंने रामनगर स्थित चांदमारी ग्राउंड पर जाने का सोचा। इसी दौरान पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के मछली मंडी के पास दूसरी तरफ से आ रही बालू लदी पिकअप में उन्हें रौंद दिया। जिससे साइकिल के पीछे बैठे सागर साहनी की मौत हो गयी। वहीं साइकिल चला रहे चचेरे भाई दीपक साहनी की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया है।