वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर नए ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद अब पाइपलाइन को वार्डों से जोड़ा जा रहा है। ताकि तीसरी लहर आने तक हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके। इधर, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में लगे 1965 एलपीएम की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से ही महिला अस्पताल कबीरचौरा में 100 बेड के एमसीएच विंग में आपूर्ति होगी। पीएमओ की निगरानी में उद्घाटन की तैयारी चल रही है। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में औरंगाबाद से 1005 और कोयंबटूर से 960 एलपीएम क्षमता वाला प्लांट लगाया गया है। इंजीनियरों की टीम अस्पताल पहुंच गई है। वार्डों में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने, बिना किसी बाधा ऑक्सीजन आपूर्ति करने सहित अन्य तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सप्ताह प्लांट से जुड़े काम पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अगले सप्ताह उद्घाटन कराया जा सकता है। बिजली आपूर्ति का लोड भी बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद अब वार्डों को जोड़ने का काम चल रहा है। 27 जून तक काम पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार पीएमओ की निगरानी में इसका उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री इसी माह कर सकते हैं। समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।