वाराणसी। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महिला उद्यमी मंदाकिनी से वार्ता की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को ऋण और टूल किट वितरित किया गया। डिटर्जेंट पाउडर की इकाई शुरू करने वाली सुंदरपुर निवासी मंदाकिनी से मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि उद्योग लगाएं और अधिक से अधिक दूसरों को रोजगार से जोड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमी से उद्योग संचालन से जुड़ी जानकारियां भी हासिल की। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तरीय ऋण मेला संगम के तहत कार्यक्रम में जिले के तीन लाभार्थियों को 35 लाख का चेक और दो महिला लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट वितरित किया। मुख्यमंत्री ने सामान्य सुविधा केंद्र के पोर्टल का भी शुभारंभ किया। मंदाकिनी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डिटर्जेंट फैक्ट्री खोलने के लिए दस लाख रुपये का ऋण दिया गया। मंदाकिनी ने सीएम को बताया कि बाजार में दुकानदारों से संपर्क है, उद्योग संचालन के लिए प्रशिक्षण भी मिला है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आनंद कुमार को पावरलूम संचालन के लिए 20 लाख का ऋण, ओडीओपी योजना के तहत मंतक्षा को साड़ी उद्योग लगाने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण दिया गया। इस तरह विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सोनी पाल और गुंजार सिंह को सिलाई मशीन टूल किट वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, उद्योग उपायुक्त वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।