लखनऊ। जिला जेल में जेलर अजय राय की अनियमित तैनाती में डीजी जेल ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक से जवाब मांगा गया है कि आखिर उन्होंने कैसं अजय राय को जिला जेल में ज्वाइन करा लिया। जेलर की नियम विरुद्ध तैनाती को लेकर डीजी कारागार प्रशासन आनंद कुमार ने जेल प्रशासन सहित मुख्यालय के अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही मामले से जुड़ी पत्रावली मांगी है। डीजी के मुताबिक अजय राय की ड्यूटी जिला जेल में लगाई गई थी, इसलिए प्रोन्नति पाकर आदर्श कारागार में जेलर का पद ग्रहण करने के बाद वह फिर वहीं चले गए, जो इनविडेंट मिस्टेक है। इस पर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। डीजी ने बताया कि जेलर तैनाती मामले में कहीं न कहीं तो त्रुटि हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी को पत्र जारी कर जवाब मांगा है कि आखिर उन्होंने जेलर को कैसे ज्वाइन करा लिया? जवाब व मामले की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के चलते स्थानांतरण पर लगी रोक शासन से हटा दी गई है। जल्द ही सभी जेलों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।