गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे बल के बेडे़ में शुक्रवार को 24 नए जवान शामिल हो गए। द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, रजही कैंप में आयोजित 44 वें बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इसमें आरक्षी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई गई। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल नव आरक्षियों को रेल परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य हरिशंकर द्विवेदी ने आरक्षी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन कमान अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कमान अधिकारी अनिरुद्ध चौधरी, सैन्य सहायक अग्रसेन सिंह, सहायक कमांडेंट रामकिशोर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी विषयों के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षी प्रशिक्षु मनोज प्रसाद यादव को अंतरंग विषय के लिए, दीपक सिंह को बहिरंग विषय तथा शकील अख्तर को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु चुना गया। इन प्रशिक्षुओं का मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सम्मानित किया।