शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बांकेबिहारी मंदिर के पट

मथुरा। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर के पट शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे। श्रद्धालु अब पूरे सप्ताह अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले साप्ताहिक बंदी के कारण मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से शुक्रवार तक ही खुल रहे थे। दो दिन बंद रहते थे। प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात को नया आदेश जारी किया है। इसके बाद बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने शनिवार और रविवार को भी मंदिर के पट खोलने का निर्णय लिया। मथुरा के ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के पट भी पूरे सप्ताह खुलेंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत अब शनिवार और रविवार को भी धर्मस्थल खुलेंगे। उन्होंने बताया कि दो झांकी के दर्शन सुबह और दो झांकी के दर्शन शाम को होंगे। साप्ताहिक बंदी के कारण मथुरा और वृंदावन के मंदिरों के पट शनिवार और रविवार को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहते थे। लेकिन 19 जून को शासन की ओर से कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी धर्मस्थल सप्ताह के सभी दिन खोलने के आदेश जारी कर दिए गए। प्रशासन की ओर से शुक्रवार की देर रात धर्मस्थलों को शनिवार और रविवार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई। वृंदावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार अब पूरे सप्ताह मंदिर के पट खुलेंगे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन में शर्तों के साथ धर्म स्थल खोलने की इजाजत दी है। जो भी मंदिर खुले हुए हैं। इसमें मास्क पहनना, सैनिटाइज करना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। बता दें कि साप्ताहांत पर वृंदावन में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा का कहना है कि प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए ठाकुरजी के दर्शन कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *