वाराणसी। तीन चार दिन से मौसम खुशनुमा बना है। शनिवार की सुबह तो मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर में बारिश शुरू हुई, जिसके बाद उमस गायब हो गई। हालांकि शहर में कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी। इस बीच मौसम विभाग ने सात मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 30 जून तक झमाझम बारिश की संभावना बनी है मानसून के 13 जून को दस्तक के बाद से अब तक जिले में 240 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शनिवार को दोपहर 12 बजे शहरी और ग्रामीण इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश हुई। जिससे दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार झारखंड-बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कु लेशन बना है, इस वजह से नमी पूर्वांचल में आ रही है। तीन चार दिन तेज बारिश की संभावना बनी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा।