गाजीपुर। शहीदी धरती गाजीपुर का होनहार लाल सच्चा देश भक्त देश की रक्षा करते हुए अखिलेश पाल जो 29 जून 2019 को शहीद हुए थे, उनका शहादत दिवस दिनांक 29 जून 2021 को सुबह 10 बजे मनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस शहीद अखिलेश पाल का अवतरण ग्राम सभा इंद्रपुर छिड़ी में पटेल लाल और कलावती देवी के दूसरे संतान के रूप में हुआ था, इनका जीवन सादा जीवन उच्च विचार पर आधारित था, उन्होंने इस अपने अल्प जीवन काल में मानव जीवन की तांत्रिक व आध्यात्मिक जीवन शैली का नमूना पेश किया, जो आगे आने वाली समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। इसके आलोक में हम समस्त मानव जाति का धर्म बनता है कि उनकी इस शहादत दिवस को बेमिसाल रूप से यादगार बनाएं, जिससे उनके द्वारा देश सेवा की ली गई मशाल अविरल रूप से प्रज्जवलित रहे।