डीफार्मा, बीफार्मा की ऑनलाइन परीक्षा से पहले होगा डेमो टेस्ट

गोरखपुर। प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध संस्थानों के डीफार्मा एवं बीफार्मा के छात्रों की सम सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षाएं जुलाई 2021 में ऑनलाइन कराई जाएंगी। इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सभी संस्थानों के निदेशक को पत्र भेजकर परीक्षा के लिए जरूरी सुझाव दिए गए हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि छात्र-छात्राएं संस्थान में उपस्थित होकर अथवा अपने घर से एंड्रॉएड मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। आरके इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से पहले छात्रों को अपने संस्थान में डेमो टेस्ट देना होगा। मॉक टेस्ट में छात्रों को परीक्षा फार्म में भरे गए विषयों का सत्यापन, फोटो एवं नमूना एकत्रित करने का काम परीक्षा में प्रयोग में आने वाले एप, साफ्टवेयर से कराया जाएगा। उनका कहना है कि इस डेमो टेस्ट का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानी से बचाना है। ऐसे में सभी छात्र डेमो टेस्ट में अवश्य शामिल हों। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी। अंतिम सेमेस्टर में 90 मिनट में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे। अन्य सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र में 50-50 प्रश्न होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *