गाजीपुर। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम गाजीपुर यूनिट की तरफ से रविवार की रात जिला महिला अस्पताल में मरीजों, तीमारदारों, डाक्टरों और कर्मियों में चाय-नाश्ता का वितरण किया गया। फोरम के इस कार्य की मरीज-तीमारदारों, डाक्टरों और कर्मियों ने सराहना की। वितरण कार्य में नजमुस्साकिब अब्बासी, समीर अहमद, आबिद हुसैन, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, मुहम्मद ख़ालिद, नसीम अंसारी, शमशाद अंसारी, इरफान अहमद, अब्दुल्लाह आदि शामिल रहे। मालूम हो कि ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की यूनिट निरंतर कई वर्षों से मानवता सेवा करती आ रही है। यूनिट द्वारा अस्पतालों में दवा और ब्लड डोनेट करना, इसके अतिरिक्त उन्हीं अस्पतालों में फल, खाना, नाश्ता और चाय-पानी वितरित करने के साथ ही गांव-देहात में मेडिकल कैम्प लगाने, गरीब बस्तियों में नाश्ता और खाने के साथ-साथ कम्बल, गर्म व साधारण कपड़ा वितरण का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही मार्गों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों और राहगीरों, मजदूरों में चाय-नाश्ता का वितरण करने की नेकी का कार्य लगातार जारी है।